अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

ऑक्सफोर्ड के एक नये अध्ययन में दावा

donald-trump-1471320853ऑक्सफोर्ड के एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर की तुलना में मनोरोग के अधिक लक्षण हैं। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के मनोचिकित्सक केविन डटन ने साइकोपैथिक पर्सनाल्टी इनवेंट्री- रिवाइज्ड (पीपीआई-आर) के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों और एतिहासिक हस्तियों के मनोवृति लक्षणों की रैकिंग तैयार की है।

ट्रंप सामाजिक प्रभाव और निडरता समेत विभिन्न कारकों पर हिटलर से आगे निकल गए हैं। मैक्यावेलियन इगोसेंट्रिएटी जैसे लक्षणों के संदर्भ में ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन उनसे नीचे हैं। राजनीतिक हस्तियों पर विशेषज्ञों से साइकोपैथिक पर्सनाल्टी इनवेंट्री-रिवाइज्ड से 56 प्रश्नों के उत्तर पूछे गए ताकि यह रैकिंग तैयार की जा सके।

 

Related Articles

Back to top button