जम्मू-कश्मीर के लोगो को मिलेगा रोजगार
जम्मू-कश्मीर में लोगों तक पहुंचने की कोशिश में केंद्र सरकार विभिन्न माध्यमों द्वारा 1.40 लाख रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इनमें कौशल भारत प्रशिक्षण के साथ-साथ पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों में भी नौकरी निकाली गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लगभग एक लाख अंडर ग्रेजुएट युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा पोषित हिमायत योजना के अंतर्गत अगले पांच सालों में विभिन्न रोजगार परक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। युवाओं को किसी विशेष क्षेत्र में तीन महीने से कम अवधि के कोर्स द्वारा बाजार की जरूरत के लिए तैयार किया जाएगा। सूत्रों का दावा है कि हिमायत योजना के शुरू होने से अब तक 60,000 युवाओं प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा दूसरी योजना 2013 में शुरू की गई उड़ान है जिसके अंतर्गत 21,000 ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षित करने का दावा किया गया है।