स्नैपडील करेगी 200 करोड़ की मार्केटिंग
नई दिल्ली : देश की बड़ी ई कामर्स कम्पनी स्नैपडील ने त्योहारी सीजन में मार्केटिंग अभियान पर करीब 200 करोड़ की राशि खर्च करने का लक्ष्य रखा है. कम्पनी का कहना है कि इस अभियान के जरिये वह ग्राहकों से जुड़ने की कोशिश करेगी. गौरतलब है कि स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी प्रतियोगी कम्पनियों से कड़ी चुनौती मिल रही है. इसलिए कम्पनी दो माह का मार्केटिंग अभियान चलाएगी.
स्नैपडील की उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) कनिका कालरा ने कहा नए कैंपेन के तहत हम 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेंगे. यह कैंपेन अगले महीने टीवी, यू ट्यूब, प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया पर शुरू किया जाएगा. इसके अलावा बिलबोर्ड आदि के जरिए भी चलाया जाएगा, जो कि पिछले वर्ष मार्केटिंग पर किये गए खर्च से बहुत ज्यादा रहेगा.
स्नैपडील की उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस मार्केटिंग अभियान के जरिये हम ग्राहकों से जुड़ेंगे. इससे ग्राहकों को भी अच्छे उत्पाद चयन करने में मदद मिलेगी. दिवाली को देश का बड़ा त्योहार माना जाता है और हम मार्केटिंग के माध्यम से इस अवसर का लाभ उठाना चाहेंगे.