राजनीति

यूपी में अगले माह मोदी का चुनावी शंखनाद

narendra-modi_1470459195युपी चुनाव में अभी देरी है, लेकिन महौल अभी से पूरे जोर पर है। सत्ताधारी सपा और अन्य पार्टियों के अलावा बीजेपी ने भी वोटरों को लुभाने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। अगले महीने से बीजेपी सूबे में बड़ी रैलियां करने वाली है।
 
खास बात यह है कि बीजेपी की तरफ से रणभेरी पीएम मोदी बजाएंगे। सितंबर में पीएम मोदी की दस रैलियां हो सकती हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक बीजेपी यूपी के बलिया में 18 सितंबर को एक महासम्मेलन आयोजित करने वाली है।

इसी को लेकर बीजेपी 29 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के साथ मिलकर एक गोष्ठी करने वाली है, जिसमें बीजेपी से जुड़े तमाम दलों के लिए जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। इस बार यूपी चुनाव में विश्व हिंदू परिषद खास भूमिका निभा सकती है। 

बीजेपी बिहार चुनाव से सबक लेकर यूपी में स्थानीय नेताओं को कैंपेन और तमाम चुनावी गतिविधियों में आगे रखने वाली है।संस्कार भारती, हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय मुस्लिम मंच भी चुनावी कैंपेन में अपनी भूमिका निभाएंगे। मोहन भागवत जो कि फिलहाल लखनऊ में है, बीजेपी के कैंपेन की तैयारियों के लिए अगले पांच दिनों तक लखनऊ में ही रुकेंगे।

 
 

Related Articles

Back to top button