ब्रेकअप से पहले और ब्रेकअप के बाद, समझदारी जरूरी
नई दिल्ली :यह बात सही है कि अगर आपके रिश्ते में प्यार नहीं है तो आप एक-दूसरे से दूर ही हो जाए या यूं कहे ब्रेकअप कर ले। प्यार कभी भी किसी से जबर्दस्ती नहीं किया जा सकता और न कराया जा सकता है। अगर आपने ब्रेकअप करने की सोच ली है तो पहले इन बातों पर ज़रूर ध्यान देः
– सबसे पहले यह ध्यान में रखें कि रिश्ते के बीच कड़वाहट की वजह क्या है। आपसी बातचीत के बाद भी अगर बात नहीं बनें तो समझदारी के साथ अलग हो जाए।
– ब्रेकअप का मतलब बदला लेना नहीं होता है इसलिए अपने साथी को बदनाम करने का बिल्कुल मत सोचिए।
– ब्रेकअप का कारण चाहे जो भी हो पर आप खुद पर उसे हावी न होने दें। सोच–विचार के बाद ही कोई भी कदम बढ़ाए।
– ब्रेकअप के बाद लोग इसे अपनी चर्चा की टॉपिक समझ बैठते हैं। अपने दोस्तों को मना करिए।
– ब्रेकअप की बात कोई खुशखबरी नहीं होती इसलिए इस बात को अपने तक ही रखें। किसी से शेयर करना भी हो तो सिर्फ अपने परिवार के सिसी सदस्य या अपने मित्र से ही शेयर करे।