कश्मीर शांति वार्ता में हुर्रियत कांफ्रेंस को हर हाल में किया शामिल
नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को कहा कि कश्मीर पर प्रस्तावित शांति वार्ता में हुर्रियत कांफ्रेंस को हर हाल में शामिल किया जाए। यादव ने कहा, ” केंद्र और राज्य सरकार कश्मीर में शांति के लिए अनिवार्य रूप से कोई रास्ता तलाश करे। किसी भी शांति वार्ता में हुर्रियत कांफ्रेंस एक पक्षकार के रूप में होना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को मिलकर हर हाल में सबसे पहले अपने प्रशासन के एजेंडा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पेलेट गन को हटाना चाहिए।
घाटी में शांति बाधित है। आठ अगस्त को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कम से कम 71 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान झड़पों में चार हजार सुरक्षाकर्मियों सहित 11 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।