दिल्ली

शीला दीक्षित के घर पहुंची भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की टीम,

sheila-dixit_1467017840दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) रविवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर पहुंच गई। दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर घोटाले के सिलसिले में एसीबी की टीम ने उनके 15 से 20 मिनट तक पूछताछ की।
 हालांकि इस बारे में शीला दीक्षित ने स्पष्ट किया कि एसीबी की टीम उनके पास आई थी लेकिन वो इस बारे में कुछ खास नहीं बता पाईं क्योंकि पुराना होने की वजह से इस मामले में उन्हें बहुत कुछ याद नहीं है।
उन्होंने कहा कि एसीबी ने उन्हें 15 से 20 सवालों की एक लिस्ट सौंपी है और उसका जवाब देने को कहा है। शीला दीक्षित ने जवाब देने के‌ लिए एसीबी से तीन से चार दिन का समय मांगा है।

Related Articles

Back to top button