ये है लाडले मेहमान, आते है एक करोड़ से अधिक निमंत्रण पत्र
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर दुर्ग के निकट अरावली की पहाड़ीयों में एक ऐसा मेहमान निवास करता है जो जिसे दुनिया भर के लोग अपने घर बुलाना चाहते है। इसी का नतीजा है कि इस मेहमान को प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक निमंत्रण पत्र प्राप्त होते है। यह स्पेशल मेहमान है त्रिनेत्रधारी भगवान गणेश। यहां आने वाले प्रत्येक निमंत्रण पत्र पर उनका मंदिर का पूर्ण पता होता है और डाकिया ससम्मान इस पत्र को यहां पहुंचाता है।
विशेष बात यह है कि यहां आने वाले प्रत्येक निमंत्रण पत्र को भगवान गणेश के सामने पढक़र सुनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर में मेले का आयोजन किया जाता है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दुनियाभर से पहुंचते है।
मान्यताओं के अनुसार किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पूर्व भगवान गणेश को यदि निमंत्रित किया जाए तो कार्य निर्विघ्न पूर्ण हो जाता है।