पीएम से मिले भारत के खेल रत्न,
नयी दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक आवास 7 रेस रोड पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं की मेजबानी की। इसमें ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक शामिल हुई।
इनके अलावा निशानेबाज जीतू राय और जिमनास्ट दीपा करमाकर भी इस मौके पर उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने खेल दिवस की पूर्व संध्या पर इन खिलाड़ियों को बधाई दी। तो आईए तस्वीरों में देखते हैं उन मुलाकात के कुछ पल।
पीएम से बात करना सुखद
इस मुलाकात के बाद सिंधू ने कहा कि ”मैंने पीएम को अपना पदक दिखाया और वह काफी खुश थे। उन्होंने मुझे बधाई दी और कहा कि मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और देश को गौरवांवित किया। उनसे बात करना काफी सुखद रहा और मैं काफी खुश हूं।”
पीएम ने साक्षी से कहा ‘मारोगी तो नहीं!’
साक्षी मलिक ने कहा कि पीएम ने मुझसे पूछा कि ‘मारोगी तो नहीं!’ इसका जवाब देते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि पहलवान मैट पर काफी आक्रामक होते हैं लेकिन इससे बाहर उनका दिल काफी कोमल होता है। साक्षी ने कहा कि ”मैट के बाहर मैं एक आम लड़की हूं।”
सचिन ने दी बीएमडब्लू कार
वहीं पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और पुलेला गोपीचंद को भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू कारें भेंट कीं।
सचिन ने दी बधाई
खेल रत्न सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर को बधाई भी दी।
सेल्फी का भी चलता रहा दौर
इस मौके पर सेल्फी का दौर भी चला। सचिन ने पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और गोपीचंद के साथ सेल्फी ली।