अजब-गजब
टांग टूटने के बाद भी हिम्मत नहीं टूटने दी इस कमांडो गर्ल ने

फिल्म कमांडो याद है आपको? वही जिसमें माचो मैन विद्युत जामवाल बिल्कुल जैकी जैन और ब्रूस ली की तरह हवाई स्टंट करते नजर आए थे। इस फिल्म से मिस इंडिया रह चुकी पूजा चोपड़ा ने भी सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी थी। उसके बाद पूजा चोपड़ा लाइम लाइट से गायब हो गईं।
पूजा चोपड़ा ने बताया की कमांडो के बाद उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसके कारण उन्हें 6 महीने तक बेड रेस्ट करना पड़ा। इस दौरान वह काफी परेशान रहीं क्योंकि उनके पास लगातार ऑफर्स आ रहे थे पर वो शूटिंग करने की हालत में नहीं थीं।