बीजापुर हाउस में सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में उत्तराखंड सरकार और जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी के बीच एमओयू करार पर हस्ताक्षर किए गए. उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में लैंडस्लाइड मैनेजमेंट के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
राज्य सरकार की तरफ से अपर मुख्य सचिव एस. रामास्वामी और जापान के भारत में प्रमुख ताकेमा साकामोतो ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इस मौके पर सीएम हरीश रावत ने कहा कि इससे 750 गांव को फायदा होगा.
गौरतलब है कि पिछले महीने पिथौरागढ़ में भारी बारिश और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ था. बस्तड़ी नाम का एक पूरा गांव तबाह हो गया था. कई़ लोग मारे गए थे और कईँ लापता हो गए थे. पौड़ी में भी भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ था.
इसके बाद ही राज्य सरकार ने इस करार के बारे में सोचा और आज राज्य सरकार ने आपदा और भूस्खलन की स्थिति से निपटने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है. इस दौरान सीएम के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत समेत आलाधिकारी मौजूद रहे.