मतगणना के बाद विजय जुलूस पर रोक तामील हो : उस्मानी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने सभी मंडलायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस उप महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि 16 मई को मतगणना खत्म होने पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विजय जुलूस निकालने पर लागू प्रतिबंध का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उस्मानी बुधवार को योजना भवन में वीडियो कान्फें्रसिंग के जरिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मतगणना कार्य सुचारु रूप से कराने के लिए जरूरी निर्देश दे रहे थे। उस्मानी ने कहा कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 15 दिन या जब तक आवश्यक हो विशेष सतर्कता रखी जाए ताकि आगामी समय में विभिन्न वर्गों एवं राजनीतिक दलों के बीच तनाव उत्पन्न न होने पाए और हिंसात्मक घटनाएं होने की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान यह सुनिश्चित कराए जाए कि मतगणना स्थल के बाहर अनावश्यक रूप से अत्यधिक भीड़ एकत्रित न होने पाए। मतगणना स्थल से 1०० मीटर पूर्व ही वाहनों को रोक दिया जाए ताकि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका पैदा न हो। उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशियों विशेष रूप से अतिविशिष्ट विजयी प्रत्याशियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की विधिवत तैयारियां समय से पहले कर ली जाएं। प्रमुख सचिव (गृह) अनिल कुमार गुप्ता ने निर्देश दिए कि सभी जिलाधिकारी मतगणना से पहले पुलिस अधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर उसी के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।