टॉप न्यूज़

वर्करों में हाथापाई, केजरीवाल का पुतला फूंका

protest-against-arvind-kejriwal-in-punjab_1472729382पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में बगावत इस कदर बढ़ गई, नौबत अब हाथापाई तक पहुंच गई है। ये बगावत सुच्चा सिंह छोटेपुर को पंजाब के कन्वीनर पद से हटाने के बाद से शुरू हुई है।
सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाए जाने के बाद उनके समर्थकों का गुस्सा थम नहीं रहा। नवांशहर में वीरवार दोपहर आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का पुतला फूंका और टोपियां जलाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि टोपियां जलाकर उनके सिर से बोझ उतर गया है।
 

Related Articles

Back to top button