अन्तर्राष्ट्रीय

मुशर्रफ के खिलाफ अदालत में जांच रपट पेश

prइस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही अदालत मेंराष्ट्रीय जांच एजेंसी एफआईए की जांच रपट पेश की गई। यह जानकारी मीडिया में दी गई है।डॉन ऑनलाइन के मुताबिक  पूर्व सैन्य तानाशाह के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा 237 पृष्ठों में रिपोर्ट तैयार की गई है। मुशर्रफ का बचाव कर रहे वकीलों ने यह रिपोर्ट देखने देने का आग्रह किया था जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया था।यह रिपोर्ट न्यायमूर्ति फैसल अरब की अघ्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के सामने पेश की गई। आठ मई को अदालत ने एफआईए को जांच रिपोर्ट आरोपी को मुहैया कराने का आदेश दिया था।अपने आदेश में अदालत ने अभियोजक को  जांच के दौरान जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए थे  उन सभी के बयान की प्रतियां 14 मई तक पेश करने का निर्देश दिया था। अदालत ने कहा था कि उन सभी के बयान जिन्हें अभियोजन के गवाह के रूप में पेश किया जा रहा हो या नहीं और सभी गवाहों के सबूत जिन्हें सुनवाई के समय पेश किया जा सकता है  उन सभी दस्तावेजों की प्रतियां जो जांच के दौरान एकत्र की गई और जिनका पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ कोई संबंध स्थापित होता है  अदालत को सौंपा जाए। एफआईए की रिपोर्ट में 24 गवाहों के बयान के साथ ही पाकिस्तान में 2००7 में लागू किए गए आपातकाल के सह अपराधियों के नाम भी शामिल हैं।पूर्व सैन्य तानाशाह पर 2००7 में आपातकाल थोपने के लिए राजद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है।उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।मुशर्रफ को मई 2०13 में हुए आम चुनाव में लड़ने से अयोग्य करार देने के बाद पिछले वर्ष गिरफ्तार किया गया था।

Related Articles

Back to top button