मैं इसे दिल पर क्यों लूं: मिष्टी
मुंबई । नवोदित अभिनेत्री मिष्टी ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘कांची’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया जिसके लिए उन्हें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि वह परिपक्व हो गई हैं जिसका श्रेय उस एक सप्ताहांत को जाता है जिसमें सुभाष घई की यह फिल्म रिलीज हुई।
‘कांची’ 25 अप्रैल को रिलीज हुई। कहा गया है कि मिष्टी अब घई के साथ दूसरी फिल्म कर रही हैं और इस बार उनके साथ सुपरस्टार सलमान खान हैं। वह कहती हैं कि तमाम आलोचनाओं ने उन्हें मजबूत और समझदार बना दिया। मिष्टी ने कहा ‘‘ऐसा कहा गया है कि जो आपको तोड़ नहीं सकता वह आपको मजबूत बना देता है। इन बीते कुछ दिनों ने मुझे परिपक्व बना दिया है। यह दिलचस्प है कि कैसे एक सप्ताहांत में आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है।’’ ऐसा नहीं है कि मिष्टी अपनी पहली फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा ‘‘वह मेरी जिंदगी का एक साल है…जिस तरह से कुछ फिल्म समीक्षकों ने फिल्म और उसमें मेरी मौजूदगी की आलोचना की उससे एक निराशा का अहसास हो रहा है।’’ मिष्टी अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ हो रही तुलना को अनुचित मानती हैं। उन्होंने कहा ‘‘ ‘कांची’ मेरी पहली फिल्म है। मैं सीख रही हूं। मैं अभिनय का व्याकरण समझने का प्रयास कर रही हूं। मैं किस्मत वाली हूं कि मुझे सुभाष घई जी के रूप में एक लाजवाब गुरु मिला। मैं अभिनय के बारे में जो भी जानती हूं उन्हीं से जाना।’’ वह घई के साथ अपनी दूसरी फिल्म के लिए तैयार हो रही हैं। मिष्टी को आलोचनाओं का बुरा नहीं लगता। उन्होंने कहा ‘‘मैं इसे दिल पर क्यों लूं? जो कुछ भी कहा गया कि वह बहुत सोचने-विचारे के बाद आया नतीजा होगा। मैंने कुछ आलोचना को गंभीरता से लिया। मैं स्वयं को बेहतर बनाने पर काम करूंगी।’’