उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

6 सितम्बर से शुरू होगा ‘प्रगति’ का दूसरा चरण

जिले की 166 न्याय पंचायतों के 55924 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर
01 aगोण्डा: ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुरू की गई खेल प्रतियोगिता ‘प्रगति’ का दूसरा चरण 06 सितम्बर से जिले के 166 न्याय पंचायतों में प्रारम्भ होगा जिसमें 55924 खिलाड़ी प्रातिभाग करेगें। तीन दिन तक चलने वाले इस चरण की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी/गोंडा महोत्सव समिति के अध्यक्ष आशुतोष निरंजन ने रविवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी।
डीएम श्री निरंजन ने बताया कि प्रगति अभियान में एकल स्पर्धा के 86606 खिलाड़ियों तथा टीम स्पर्धा में 3255 टीमों ने पंजीकरण कराया था। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले एकल स्पर्धा के खेल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए हैं। यहां से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एकल स्पर्धा के 16864 खिलाड़ी दूसरे चरण में न्याय पंचायत स्तर पर खेलेंगे। साथ ही कबड्डी, वालीबाल और खो-खो की 3255 टीमों के पुरुष व महिला वर्ग के 12648 खिलाडी भी मैदान पर अपना प्रदर्शन करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर खेल मैदानों की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यहां पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध, प्राथमिक उपचार तथा साफ-सफाई के लिए क्रमशः पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है। न्याय पंचायत स्तर पर एनपीआरसी तथा व्यायाम शिक्षा अनुदेशकों को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें यहां के खेलों को आयोजित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। 46 क्रीड़ा शिक्षकों को जोनल प्रभारी बनाते हुए उन्हें अपने जोन के अन्तर्गत आने वाले सभी न्याय पंचायतों में भ्रमणशील रहकर खेल प्रतियोगिता निर्विघ्न रूप से कराने का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही 166 प्रेक्षक अपने-अपने न्याय पंचायतों के खेल मैदान पर उपस्थित रहकर खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराएंगे तथा उसी दिन शाम को उन्हें दी गई चेक लिस्ट पर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर एकल स्पर्धा में प्रत्येक न्याय पंचायत से प्रत्येक खेल व वर्ग से एक खिलाड़ी विजयी होगा, जबकि टीम स्तर पर भी पूरे न्याय पंचायत से एक टीम विजेता होगी, जो विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेगी।

Related Articles

Back to top button