टॉप न्यूज़राज्य

काॅलेज ने निकाला तालिबानी फरमान,

Aloysius-College_57ce5bfe73d21मैंगलोर : कर्नाटक के मैंगलोर में महाविद्यालय द्वारा आश्चर्यजनक फरमान जारी कर दिया गया है। अब इस फरमान को तालिबानी फतवे की तरह माना जा रहा है। दरअसल सेंट अलाॅसियस काॅलेज ने कुछ समय पूर्व ही ओरिंएटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थी और छात्राओं हेतु नियम बनाए गए। ये नियम इतने अजीब हैं कि विद्यार्थियों असहजता हो रही है। इतना ही नहीं उनके अभिभावक भी इस मामले में आपत्तियां ले रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जो नियम बनाए गए हैं उनके अनुसार यह दिया गया है कि छात्रा दिन में बाहर भोजन करने नहीं जाएगी। महाविद्यालय में एक कक्षा की छात्रा या एक कक्षा का छात्र किसी अन्य कक्षा की छात्रा या छात्र से चर्चा नहीं करेगा।

छात्रा छात्रों के समूहों से चर्चा नहीं करेगी तो छात्र भी छात्रा के समूह से चर्चा नहीं करेगी। इतना ही नहीं छात्राऐं केवल हथेली पर ही मेहंदी लगा सकती है। छात्र छात्रा पब में नहीं जा सकेंगे। अब इस तरह का फरमान जारी होने के बाद विद्यार्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button