जम्मू-कश्मीर दौरे से लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक शुरू
नई दिल्ली। पिछले दो महीने से कश्मीर में जारी हिंसा और तनाव के बीच बुधवार को दिल्ली में फिर से एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई जिसमें सरकार ने अपनी अगली रणनीति को लेकर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य करने के लिए केंद्र राज्य की मुफ्ती सरकार के साथ मिलकर पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है। इससे पहले मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर इस बैठक को लेकर एक मीटिंग हुई जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, और पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद थे। इससे पहले राजनाथ सिंह के नेतृत्व में 20 पार्टियों के 30 सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 4 सितंबर को कश्मीर का दौरा किया था। इस प्रतिनिधिमंडल ने वहां विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ साथ सामाजिक संगठनों से घाटी में हालात सामान्य बनाने को लेकर चर्चा की थी। हालांकि अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था।