पर्यटन

जाने आखिर क्यों लगाए जाते है डिवाडर पर पौधे

national-highway-road_57d3d76ff0fdfहम सभी जानते है सड़के दो भागो में बटी हुयी होती है एक तरफ से आने वालो के लिए एक तरफ जाने के लिए। लेकिन इन दोनों के बिच में एक डिवाइडर भी होता है जिसमे पौधे लगे हुए होते है। क्या आपने कभी सोचा है की आखिर वो पौधे क्यों लगे होते है। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते है। दरअसल पेड़ से बेहतर प्रकाश को कोई नहीं रोक सकता। यह देखा गया है कि जब भी रात में सड़कों पर गाड़ियां चलती हैं तो सामने वाली गाड़ी का प्रकाश दूसरी तरफ से आने वाली गाडी पर सीधा पड़ता है। जिस से कई बार भयंकर हादसे होने का भी डर रहता है।

तो इसी प्रकाश को बांटने के लिए डिवाइडर पर पेड़-पौधे लगाए जाते हैं। मतलब इ है कि प्रकाश को एक ही दिशा में आने से रोकने के लिए पेड़-पोधे लगा दिये जाते हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे है की बस यही एक कारण है तो ऐसा नहीं है। अक्सर देखा जाता है की सड़क पर पशु या कोई बड़ा जानवर भी घुमते रहते हैं जो सड़क भी पार कर जाते हैं जिस से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। इन हादसों को रोकने के लिए भी कांटेदार पेड़ लगाए जाते है जिस से ये जानवर सड़क न पार कर सकें। पेड़ों की वजह से सड़कों पर प्रदूषण को कम करने में भी सहायता मिलती है।

Related Articles

Back to top button