अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ईसाइयों के लिए जीतना चाहता हूं चुनाव,

us-president-election-donald-trump_1469695228-1अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बनीं तो बिना आधिकारिक दस्तावेज वाले प्रवासियों को वैद्यता दे दी जाएगी। इसे भविष्य के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी लाभ लेने के मकसद से करने की कोशिश करेगी। 
 
क्रिस्चन ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क की ‘ब्रोडी फाइल’ को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘वह ईसाइयों के लिए यह चुनाव जीतना चाहते हैं। मुझे लगता है कि अगर मैं नहीं जीता तो यह अंतिम चुनाव होगा।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रिपब्लिकन पार्टी और उससे जुड़े लोगों के पास यह अंतिम मौका होगा। इसके बाद यहां सीमा पार से लोगों की बाढ़ आ रही है। इन अवैध प्रवासियों को वैद्यता दी जा रही है। अब वे मतदान करने में सक्षम हो रहे हैं। एक बार ऐसा हुआ तो आप चुनाव जीतना भूल जाइए।’

ट्रंप ने कहा कि वह ईसाई धर्म प्रचारकों के लिए भी यह चुनाव जीतना चाहते हैं। वह हमारे समर्थक हैं। वह ये किसी और से बेहतर जानते हैं। 

Related Articles

Back to top button