नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की कोई भूमिका नहीं होगी। नायडू ने आरएसएस कार्यालय पर संवाददाताओं से कहा ‘‘आरएसएस के सदस्यों से मिलना हमारे जीवन का हिस्सा है। लेकिन मंत्रिमंडल के गठन में संघ की भूमिका नहीं होगी।’’भाजपा नेता रविवार को आरएसएस के दिल्ली स्थित कार्यालय में जमा हुए। नायडू के अलावा कलराज मिश्र धर्मेंद्र प्रधान गोपीनाथ मुंडे हर्षवर्धन और राजीव प्रताप रूडी जैसे नेता आरएसएस कार्यालय में इकळा हुए। भाजपा नेताओं का बीती 12 मई को मतदान बाद सर्वेक्षणों की घोषणा के बाद से ही आरएसएस कार्यालय में आना-जाना लगा है।