उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

तस्करी कर ले जाए जा रहे दुर्लभ प्रजाति के 16 कछुए बरामद

default-2लखनऊ: अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए काम कर रही जीआरपी पुलिस के हाथ शनिवार को एक बड़ी सफलती हाथ लगी। जीआरपी की पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान लाखों की कीमत और दुर्लभ प्रजाति के 16 कछुए बरामद किए। चेकिंग की भनक लगते ही तस्कर मौके पर बैग छोड़कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 16 कछुओं को बरामद किया। जीआरपी मुख्यालय से यहां मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस में कछुआ तस्कर गिरोह के लोगों के आने की सूचना पर रात ट्रेन को काशी स्टेशन पर रोका गया जबकि उक्त ट्रेन का वहां ठहराव नहीं है।
चेकिंग के दौरान एक डिब्बे से अलग-अलग स्थानों पर 6 लावारिस बैग मिले। इन बैगों से 16 कछुए मिले। उनका वजन 15 किलो से लेकर 25 किलो तक है। वन विभाग के अधिकारियों ने बरामद कछुओं की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रूपए से अधिक आंकी है। उन्होंने बताया कि कछुआ तस्कर चेकिंग के समय चकमा देकर निकल भागे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गौरतलब है कि इसके पहले जीआरपी ने कई बार ट्रेनों से कछुआ तस्करों को पकड़ा है। कछुओं को तस्कर पश्चिमी बंगाल भेजते हैं।

Related Articles

Back to top button