टॉप न्यूज़

पाकिस्तान की दाल में लग रहे हैं भारत के टमाटर के तड़के..

img_20160912025630नई दिल्ली। पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ चाहे जितना भी जहर उगले, लेकिन पाकिस्तान की सब्जी और दाल में इन दिनों भारत के टमाटर का ही तड़का लग रहा है।

टमाटर के थोक कारोबारियो के मुताबिक, पाकिस्तान में अभी भारत के टमाटर की काफी मांग है। महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसी जगहों पर टमाटर के भाव में पिछले एक महीने में काफी कमी आई है। आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक की कीमत 8 से 9 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही है। 
कारोबारियों के अनुसार पाकिस्तान में सब्जियां भेजना कोई आसान काम नहीं है। वाघा बॉर्डर पर उन्हें कई चरणों की जांच प्रकिया से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन कीमत अच्छी मिलने से ये निर्यात जारी है।
 

 

Related Articles

Back to top button