व्यापार

मेट्रो स्मार्ट कार्ड न्यूनतम 2०० रुपये से होगा रिचार्ज

19 Metro_samrtcardनई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का न्यूनतम रिचार्ज शुल्क बढ़ाकर 2०० रुपये कर दिया गया है। नया न्यूनतम रिचार्ज शुल्क बुधवार से लागू होगा। दिल्ली मेट्रो ने यह जानकारी रविवार को दी। दिल्ली मेट्रो के बयान के मुताबिक नया स्मार्ट बनाने में 15० रुपये लगेंगे  जिसमें 5० रुपये वापसी योग्य धरोहर राशि होगी। एक अधिकारी ने कहा  ‘‘स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ता अधिकतर नियमित यात्री हैं। न्यूनम रिचार्ज शुल्क बढ़ाने से यात्रियों को सुविधा होगी  क्योंकि उन्हें (बारंबार) कतार में खड़ा नहीं होगा।’’ यात्री हर रोज करीब 12 हजार कार्ड की वापसी करते हैं  जिन्हें धरोहर राशि वापस की जाती है। करीब 3० फीसदी कार्ड ऐसे होते हैं  जिन्हें एक ही महीने में खरीदा और वापसी किया जाता है। इसके कारण नौ लाख स्मार्ट कार्ड का ढेर तैयार हो गया है  जिसके नवीनीकरण पर डीएमआरसी को खर्च करना होता है। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को टोकन की अपेक्षा 1० फीसदी कम शुल्क देना होता है।

Related Articles

Back to top button