एटलेटिको मेड्रिड ने जीता स्पेनिश लीग खिताब
मेड्रिड। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने 22 बार की विजेता बार्सिलोना को हराकर 18 वर्षों बाद स्पेनिश लीग फुटबाल टूर्नामेंट खिताब पर कब्जा जमा लिया। एटलेटिको ने शनिवार को कैम्प नोऊ स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले के दूसरे मैच में बार्सिलोना के साथ 1-1 से मैच ड्रॉ खेलने के बावजूद खिताबी जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले का पहला मैच भी ड्रॉ रहा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। खासकर एटलेटिको ने बेहतरीन खेल दिखाया। इस दौरान एटलेटिको के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी डीएगो कोस्टा और तुरन पहले 2० मिनट में ही चोटिल हो कर बाहर हो गए। मैच का पहला गोल बार्सिलोना के खिलाड़ी एलेक्सिस ने किया। इसके बाद एटलेटिको के खिलाड़ी गोडिन की तरफ से जवाबी गोल मध्यांतर के बाद 48वें मिनट में आया। मैच खत्म होने के बाद एटलेटिको के कोच डीएगो सीमोन ने कहा ‘‘यह एक खास और बेहद खुशी वाला मौका है जिसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता।’’