17 शहीद जो कह गए अलविदा, उन जवानों को नमन
नई दिल्ली :रविवार को हुए सैन्य केम्प पर आतंकी हमले में भारतीय 17 जवान शहीद हो गए. और 19 जवान घायल हुए जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था जहाँ 3 अन्य जवानों ने दम तोड़ दिया. आतंकी हमले में भारत ने अपने 20 जवान खो दिए. शहीदों के घर मातम छाया हुआ है वहीँ देश भर में आक्रोश फैला हुआ हुआ है.
उरी सेक्टर में सैन्य केम्प पर हुए हमले में जो 17 जवान शहीद हुए उनके नाम सामने आये हैं लेकिन जिन 3 जवानो ने इलाज़ के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा उनके नाम अभी जाहिर नहीं हुए हैं. शहीदों के नाम हैं…
1. सूबेदार करनैल सिंह, गांव- शिबू चाक, तहसील-बिशनाह, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर।
2. हवलदार रवि पॉल, गांव- सांबा, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर।
3. सिपाही राकेश सिंह, गांव- बद्दजा, जिला कैमूर, बिहार।
4. सिपाही जावड़ा मुंडा, गांव- मेराल, जिला- खूटी, झारखंड।
5. सिपाही नैमान कुजुर, गांव-गुमला, चैनपुर, झारखंड।
6. सिपाही उइकी जनराव, गांव-नंदगांव, अमरावती, महाराष्ट्र।
7. हवलदार एनएस रावत, गांव- राजावा, जिला-राजसमंद, राजस्थान।
8. सिपाही गणेश शंकर, गांव- घूरापल्ली, संत कबीर नगर, यूपी।
9. नायक एसके विद्यार्थी, गांव- बोकनारी, जिला-गया, बिहार।
10. सिपाही बिस्वजीत घोरई, गांव- गंगा सागर, जिला- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल।
11. लांस नायक जी. शंकर, गांव- जाशी, जिला- सतारा, महाराष्ट्र।
12. सिपाही जी. दालाई, गांव जमुना बलिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल।
13. लांस नायक आरके यादव, गांव- बलिया, यूपी।
14. सिपाही हरिंदर यादव, गांव- गाजीपुर, यूपी।
15. सिपाही टीएस सोमनाथ, गांव- खडानगली, नासिक, महाराष्ट्र।
16. हवलदार अशोक कुमार सिंह, गांव- राक्तु टोला, भोजपुर, बिहार।
17. सिपाही राजेश कुमार सिंह, जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
आज गृहमंत्री राजनाथ सिह अपने घर पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओ के साथ बैठक कर उचित कार्यवाही की चर्चा करेगे और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की पीएम की तरफ से हरी झंडी मिलने में बड़ी जवाबी कार्यवाही की जा सकती है. देश भर में व्याप्त आक्रोश के चलते सरकार पर कड़े एक्शन का दबाव भी बना हुआ है.