बसपा संगठन में बड़े बदलाव के आसार
लखनऊ । लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) संगठन में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इसके लिए 2० मई को प्रस्तावित संगठन की बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती हार के कारण की समीक्षा करने के बाद संगठन में बदलाव का नया खाका तैयार करेंगी। माना जा रहा है कि पार्टी के कई जोनल कोआर्डिनेटरों में बदलाव करने के साथ ही प्रदेश नेतृत्व में भी बदलाव संभव है। वर्ष 1989 के बाद पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का खाता तक नहीं खुला है। इससे पहले बसपा को पिछले विधानसभा चुनाव और फिर दिल्ली सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी झटका लग चुका है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने 2० मई को पार्टी संगठन की बैठक रखी है जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा राज्यसभा सदस्य विधायक विधान परिषद सदस्य सभी कोर्डिनेटर तथा जिला स्तर के पदाधिकारियों के अलावा चुनाव हारे उम्मीदवारों को भी बुलाया गया है।सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख इस बैठक में सबसे पहले हार के ठोस कारणों के लिए सम्बंधित जनपदों के कार्यकर्ताओं से पूछेगी। इस बैठक में उन नेताओं और कोर्डिनेटरों के पेंच कसे जा सकते है जो ऐन वक्त तक अपने-अपने क्षेत्र में बसपा उम्मीदवारों की मजबूत स्थित बताते रहे। चुनाव से पहले बसपा प्रमुख लगातार बैठकें करके कोर्डिनेटरों तथा अन्य नेताओं से उम्मीदवारों का रिपोर्ट कार्ड पूछती रही थी। जिस प्रत्याशी की कमजोर स्थिति सामने आयी उसे बदलने में बसपा प्रमुख ने जरा भी देर नहीं की। समीक्षा बैठकों में मायावती को पिछले चुनाव की 2० सीटों की तुलना में अधिक सीटें मिलने का भरोसा पार्टी नेताओं द्वारा दिलाया जाता रहा। बसपा प्रमुख बैठक में ऐसे नेताओं का हिसाब भी लेंगी और फिर आगे की रणनीति पर विचार करेंगी।