नई दिल्ली । देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल का नेता औपचारिक रूप से घोषित कर दिया जाएगा और उसके साथ ही उन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के सुरक्षा घेरे में ले लिया जाएगा। यह जानकारी एक अधिकारिक सूत्र ने यहां दी। मोदी को फिलहाल जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है जिसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो सहित गुजरात पुलिस के 5० जवान उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। राष्ट्रीय राजधानी में मोदी के आवागमन के दौरान दिल्ली पुलिस भी उन्हें मदद करती है। एसपीजी के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि मंगलवार को भाजपा संसदीय दल का नेता घोषित किए जाने के तत्काल बाद एसपीजी कमांडो मोदी को अपने सुरक्षा घेरे में ले लेंगे। भाजपा संसदीय दल की बैठक मंगलवार को होनी है। संभावित एक बड़े खतरे के कारण मोदी के काफिले घर और कार्यालय के चारों ओर एसपीजी सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। खुफिया एजेंसियों ने हाल में कहा है कि मोदी को एक आतंकवादी खतरा है। फिलहाल एसपीजी सुरक्षा निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उपलब्ध है।