उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
नहीं मिलेगी पेंशन, पंजाब सरकार का फैसला
चंडीगढ़। राज्य के वित्त विभाग ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है कि अन्य देशों की नागरिकता ग्रहण करने वाले लोगों को पेंशन नहीं दी जाएगी। वित्त विभाग के अनुसार जो पेंशनर्स विदेशी नागरिकता ले चुके हैं, उन्हें बेसिक पैंशन, फैमिली पैंशन और ओल्ड एज अलाऊंस तो सरकार के नियमानुसार मिलेगा लेकिन मैडीकल भत्ते, मैडीकल खर्चे व महंगाई भत्ते नहीं मिलेंगे। इस सबंध में सभी अधिकारियों को विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए है।
लेकिन विभाग के इस फैसले पर पंजाब पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन ने विरोध करना प्रारंभ कर दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलवरन सिंह के अनुसार पंजाब में कुल 5 से 10 फीसदी हिस्सा विदेशों में बस गया है। उन पर इस फैसले का सीधा प्रभाव पड़ेगा।