उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
उड़ी हमले के बाद सरकार ने दिया सेना को सुरक्षा ढांचे को दुरुस्त करने का निर्देश
उड़ी में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत अन्य रणनीतिकारों के माथे पर बल हैं। उच्च स्तर पर किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे चार आतंकियों ने घुसपैठ करके इतनी संख्या में सेना के जवानों को हताहत कर दिया। बताते हैं इसका कोई ठोस जवाब सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह के पास भी नहीं है। लिहाजा सेना को उच्च स्तर पर निर्देश दिया गया है कि वह अपने शिविरों के सुरक्षा ढांचे की समीक्षा करे।
बिहार बटालियन को तंबू में टिकाने पर भी सवाल
सवाल बिहार बटालियन को तंबू में टिकाने पर भी उठा है। सूत्र बताते हैं कि उड़ी में जगह की कोई समस्या नहीं है। सेना के जिन तंबुओं को निशाना बनाया गया है, उसमें रहने वाले सैनिकों को पक्के आवासीय बिल्डिंग में ठहराने का भी पूरा इंतजाम था। फिर भी सैनिक खुले में क्यों ठहराए गए? ठहराए गए तो सुरक्षा के घेरे का ख्याल क्यों नहीं रखा गया? बताते हैं आने वाले समय में सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग उड़ी में सेना शिविर पर हुए इस आतंकी हमले, सैन्य सुरक्षा तैयारी तथा कहां हुई चूक पर एक रिपोर्ट तैयार करके सौंपेंगे। इसके लिए उन्होंने सैन्य कमांडरों को निर्देष भी देना शुरू कर दिया है।