अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डराजनीति

हिलेरी क्लिंटन के राजनीतिक सलाहकार स्टीव निखारेंगे अखिलेश की छव‌ि

cm-akhilesh-yadav_1474355665दुनिया के जाने-माने पॉलिटिकल एडवाइजर और कैंपेन मैनेजर स्टीव जॉर्डिंग मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि का निखारेंगे और उनके चुनाव अभियान की रणनीति बनाएंगे।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल में पब्लिक पॉलिसी पढ़ाने वाले स्टीव मानते हैं कि अखिलेश का युवाओं व ग्रामीण इलाकों के लोगों से संवाद स्थापित करने और उनसे जुडऩे का तरीका बहुत प्रभावी है। ।

अमेरिका में डेमोक्रेट्स (हिलेरी क्लिंटन) के चुनाव अभियान के प्रबंधक व राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभा रहे स्टीव ज‌ॉर्डिंग ने सपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार अभियान को फिर से डिजाइन कराया है।
 
उन्हीं की सलाह पर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को एंबेसडर बनाकर समाजवादी पेंशन योजना के प्रचार का बड़ा अभियान शुरू किया गया है। उनका आकलन है कि समाजवादी पेंशन योजना दूरदराज के लोगों तक पहुंच रही है लेकिन वे नहीं जानते कि यह स्कीम प्रदेश सरकार की है या केंद्र सरकार की। 

इसीलिए उन्होंने इसके प्रचार अभियान को नए अंदाज में लॉंच कराया है। स्टीव की टीम के सदस्य माइक्रोलेवल पर चुनाव प्रबंधन का खाका तैयार कर रहे हैं। गांव के लोग और युवा उन्हें विकास के लिए समर्पित मुख्यमंत्री के तौर पर देखते हैं। 

 

Related Articles

Back to top button