नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत के खिलाफ त्रिची में प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन जलीकट्टू समर्थक संगठन की ओर से किया गया। दरअसल सौंदर्या रजनीकांत को हाल में ‘एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया’ (AWBI) का सदस्य बनाया गया है।
बता दें कि AWBI को उन संस्थाओं में प्रमुख माना जाता है जिनकी वजह से तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जलीकट्टू (बुल फाइटिंग) पर प्रतिबंध लगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान सौंदर्या के पोस्टर भी जलाए। ये लोग ‘सौंदर्या AWBI से इस्तीफा दो’ के नारे भी लगा रहे थे।
प्रदर्शन करने वाले संगठन टीवीएमके का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने खुद तमिल फिल्म ‘मुराट्टु कलाई’ में जलीकट्टू खेलने वाला किरदार निभाया था, ऐसे में उनकी बेटी का AWBI का सदस्य बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। संगठन का कहना है कि जब तक सौंदर्या AWBI से इस्तीफा नहीं देंगी, तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.