फीचर्डराष्ट्रीय

अमेरिका के टीवी शो में नज़र आएंगे पीएम मोदी

503668-narendra-modi-david-lettermanनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को अमेरिकी टीवी चैनल नेशनल जियोग्राफिक के शो ‘Years Of Living Dangerously’ में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। इस शो का यह दूसरा सीजन होगा। इस सीजन को होस्ट यूएस के मशहूर टॉक शो यू-स्टॉक के होस्ट डेविड लेटरमैन कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि डेविड जलवायु परिवर्तन और सौर ऊर्जा पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं। शो भारत पर फोकस होगा। शो इस बात के इर्द-गिर्द घूमेगा कि भारतीय लोगों को शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या किया जा रहा है या फिर क्या किया जाएगा। शो के कई एपिसोड होंगे। उसमें से एक में पीएम मोदी दिखाई देंगे। पीएम मोदी के अलावा इस शो में यूएस एंबेसडर रिचर्ड वर्मा भी हिस्सा लेंगे।

लेटरमैन ने बताया कि वो पीएम मोदी के साथ शो करने को लेकर वो बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री बहुत कमाल के इंसान हैं और वो चाहते हैं कि सारी दुनिया से गंदगी को खत्म किया जाए। लेटरमैन ने कहा कि इस शो के दौरान पीएम ने भारत के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को बारे में बात की है।
 

Related Articles

Back to top button