दस दिन के होंगे नवरात्र, जानिए कब करें कलश स्थापना
माता रानी के पवित्र पर्व नवरात्र का आरम्भ आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 1 अक्टूबर 2016 दिन शनिवार को प्रारम्भ हो रहा है। इस साल नवरात्र में एक तिथि-वृद्धि हो रही है। इस साल ऐसा संयोग बन रहा है जब नवरात्र दस दिन के होंगे। श्राद्ध पक्ष 30 सितंबर तक चलेगा और द्वितीया तिथि की वृद्धि होने के कारण इस साल 10 दिन के नवरात्र होंगे।
ज्योतिर्विद पं दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार इस वर्ष माता रानी के कलश की स्थापना अभिजीत मुहूर्त्त दिन में 11:36 से 12:24 बजे तक की जाएगी। नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री का पावन दर्शन किया जाएगा।
नवरात्र त्रिदिवसीय पूजा में सप्तमी जिस तिथि को होगी उससे माता के आगमन और दशमी से माता के गमन का विचार किया जाता है | यद्यपि इसका लौकिक प्रमाण ही मिलता है। इस वर्ष भगवती घोड़े पर आ रही है और मुर्गे पर जाएंगी जो की पूर्णतः शुभफल दायक नहीं है। महाष्टमी का व्रत एवं पूजा 9 अक्टूबर को की जाएगी।
नवरात्रि में अच्छे फल के लिए ये करें
अच्छे स्वास्थ्य के लिए फल अर्पित करें
विद्या प्राप्ती के लिए पीली मिठाई अर्पित करें
धन-धान्य की प्रप्ति के लिए मखाने की खीर अर्पित करें
व्यापार के वृद्धि के लिए मूंग दाल का हलवा अर्पित करें
शत्रु बाधा मुक्ति के लिए नारियाल अर्पित करें
कर्ज मुक्ति के लिए गुड से बनी मिठाई अर्पित करें
मानसिक शांति के लिए चावल की खीर अर्पित करें
सर्वसिद्धि के लिए हलवा पूरी अर्पित करें