ज्ञान भंडार

एकेटीयू : स्क्रूटनी कराने के लिए 26 तक भरें फार्म

exam_1457081726केटीयू की ओर से सेमेस्टर (ईवन) परीक्षा 2015-2016 के जिन छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन या स्क्रूटनी करानी है उनसे 22 से 28 सितंबर तक फार्म भरवाकर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लिंक कराया जाए। 
इसके साथ ही एसबीआई कलेक्ट पर जाकर निर्धारित फीस जमा करके हार्ड कॉपी 30 सितंबर तक यूनिवर्सिटी में पहुंचा दिया जाए। इसके बाद किसी भी कॉलेज द्वारा स्क्रूटनी के फार्म से संबंधित कोई दस्तावेज दिया जाएगा तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

दरअसल, एकेटीयू ने नए शैक्षिक सत्र से सीबीसीएस सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत छात्रों के पास होने के लिए यूनिवर्सिटी ने 60 फीसदी अंक से घटाकर 50 फीसदी कर दिया है, मगर कुछ छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। 

इस पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्क्रूटनी कराने की मांग की गई थी। यूनिवर्सिटी ने 28 सितंबर तक स्क्रूटनी फार्म भरने का समय छात्रों के लिए दिया है। इसमें कॉलेजों को मदद करने के निर्देश भी दिए हैं। 

 
 

Related Articles

Back to top button