नाइजीरिया में विस्फोट, 162 की मौत
लागोस (एजेंसी)। मध्य नाइजीरिया के शहर जोस के बाजार में मंगलवार दोपहर दो बम विस्फोट हुए जिसमें 162 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने विस्फोटों की निंदा करते हुए इसे ‘क्रूर’ तथा ‘मानवीयता पर दुखद हमला’ करार दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के समन्वयक मोहम्मद अब्दुलसलाम ने कहा कि प्लेटू स्पेशयलिस्ट हॉस्पीटल और बेनघम हॉस्पीटल का दौरा कर मृतकों की संख्या का मिलान किया जा रहा है। शुरुआत में पुलिस आयुक्त क्रिस ओलाकपे ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया था लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी होने से इंकार किया कि इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। ओलाकपे ने कहा कि पहला हमलावर फिएट बस से आया और केंद्रीय व्यावसायिक इलाके के बाजार में इसे रोक दिया। दूसरा विस्फोट पहले से 1०० मीटर की दूरी पर सिएना बस में हुआ। शुरुआती रिपोर्ट में 118 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी।