व्यापार

यूज्‍ड मोबाइल बेच रही है अमेजन, केंद्र ने भेजा कारण बताओ नोटि‍स

amazon-used-mobile_27_09_2016नई दि‍ल्‍ली। ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी को केंद्र सरकार ने यूज्ड स्मार्टफोन आयात करके बेचने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है। इसके अलावा 20 अन्य कंपनि‍यों को उपयोग किए गए इलेक्‍ट्रि‍कल और इलेक्‍ट्रॉनि‍क इक्‍युपमेंट (ईईई) का आयात बंद करें।

पर्यावरण मंत्रालय ने 23 सि‍तंबर को अमेजन को नोटि‍स भेजा, जिसमें कहा गया हे कि इंपोर्ट/यूज्‍ड या रि‍फर्बि‍शड ईईई शि‍पमेंट को तुरंत बंद करें। इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि पर्यावरण संरक्षण कानून की धारा 15 के तहत कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पर्यावरण (सुरक्षा) कानून के सेक्‍शन 15 के तहत अधि‍कतम 5 साल की जेल और/या 1 लाख रुपए का जुर्माना है। मंत्रालय ने कहा कि‍ अमेजन देश में यूज्‍ड शि‍पिंग और रि‍फर्बि‍शड मोबाइल फोन रीसेल कर रही है।

ड हैंडलिंग) नियमों का दोनों का उल्‍लंघन है। आदेश में कहा गया कि‍ आप 15 दि‍नों के अंदर जवाब दें कि आपके खि‍लाफ कार्रवाई क्‍यों नहीं की जाए।

इस मामले में अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि‍ हम आज्ञा का पालन करते हैं और हमेशा स्थानीय कानून का पालन करते रहे हैं। अमेजन एक ऐसा बाजार है जहां थर्ड पार्टी सेलर्स के जरि‍ए सभी सामान बेचे जाते हैं। हालांकि‍, हम पर्यावरण मंत्रालय की ओर से उठाई गई चिंताओं को देख रहे हैं और इसका मूल्‍यांकन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button