सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर भर्तियां
सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (सीडब्ल्यूसी) ने आठ तरह के कुल 644 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंटेंट, सुपरिंटेंडेंट, जूनियर सुपरिंटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों पर की जाएंगी। कंपनी आवश्यकता पड़ने पर पदों की संख्या में बदलाव कर सकती है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 13 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे पढ़ें:
मैनेजमेंट ट्रेनी (जनरल), पद : 37 (अनारक्षित-18)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 प्रतिशत अंकों के साथ पर्सनेल मैनेजमेंट/ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ इंडस्ट्रियल रिलेशन/ मार्केटिंग मैनेजमेंट/ सप्लाई चेन मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए की डिग्री हो।
मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल), पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता
-प्रथम श्रेणी और एंटोमोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री विषय के साथ एग्रीकल्चर में पीजी डिग्री हो। या
-प्रथम श्रेणी के साथ बायोकेमिस्ट्री या जूलॉजी (एंटोमोलॉजी विषय के साथ)में पीजी डिग्री प्राप्त हो।
आयु सीमा : 13 अक्टूबर 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 14 अक्टूबर 1988 से पहले और 13 अक्टूबर 1998 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान : 20,600 से 46,500 रुपये।
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), पद : 15 (अनारक्षित-08)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से सिविल इंजीनिर्यंरग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
अकाउंटेंट, पद : 18 (अनारक्षित-10)
योग्यता
-बीकॉम डिग्री हो। या सीए/ सीडब्ल्यूए की अंतिम परीक्षा में पास हो। या इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट से एसएएस अकाउंटेंट हो।
-व्यावसायिक या वाणिज्यिक संस्थानों में अकाउंट्स को देखने और ऑडिटिंग से संबंधित तीन साल का अनुभव प्राप्त हो।
सुपरिटेंडेंट (जनरल), पद : 130 (अनारक्षित-67)
योग्यता : किसी भी विषय में पीजी डिग्री हो।
वेतनमान (उपर्युक्त तीन पद) : 16,400 से 40,500 रुपये।
जूनियर सुपरिंटेंडेंट, पद : 130 (अनारक्षित-67)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान : 10,500 से 28,690 रुपये।
आयु सीमा (उपर्युक्त चार पद) : 13 अक्टूबर 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 14 अक्टूबर 1986 से पहले और 13 अक्टूबर 1998 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 300 (अनारक्षित-146)
योग्यता
-एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री हो। या
-विज्ञान विषय में बैचलर डिग्री हो। इस डिग्री पाठ्यक्रम में जूलॉजी, केमिस्ट्री और बायोकेमिस्ट्री में से कोई एक विषय शामिल रहा हो।
आयु सीमा : 13 अक्टूबर 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 14 अक्टूबर 1988 से पहले और 13 अक्टूबर 1998 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान : 10,500 से 28,690 रुपये।
स्टेनोग्राफर, पद : 08 (अनारक्षित-06)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की हो। इंग्लिश शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
आयु सीमा : 13 अक्टूबर 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 14 अक्टूबर 1991 से पहले और 13 अक्टूबर 1998 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए।
वेतनमान : 9,800 से 26,780 रुपये।
चयन प्रक्रिया (पद के अनुसार)
मैनेजमेंट ट्रेनी, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) और अकाउंटेंट
-योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगा।
-ऑनलाइन टेस्ट कुल 200 अंकों का होगा। इसमें रीजनिंग से 40 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 35 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 40 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 35 प्रश्न और प्रोफेशनल नॉलेज से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
-प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
सुपरिंटेंडेंट (जनरल)
-ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से चयन होगा।
-टेस्ट में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस से प्रश्न पूछे जाएंगे।
-प्रश्नों की संख्या 200 होगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।
जूनियर सुपरिंटेंडेंट और स्टेनोग्राफर
-ऑनलाइन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (टाइपिंग और स्टेनोग्राफी) भी देना होगा। यह टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से पहले होगा।
-टेस्ट कुल 150 अंकों के लिए होगा। इसमें रीजनिंग से 40 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 35 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 40 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा।
परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट
-चयन ऑनलाइन टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होगा।
-टेस्ट में रीजनिंग से 30 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 20 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 30 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस से 20 और प्रोफेशनल नॉलेज से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए होगी।
-परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।
ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित विवरण
-टेस्ट में शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
-प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
-प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
-टेस्ट में गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/ 4 अंकों की कटौती की जाएगी।
-टेस्ट में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 35 प्रतिशत और एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ पूर्व सैनिकों को 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
परीक्षा केंद्र : परीक्षा का आयोजन दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में होगा।
इंटरव्यू
यह 100 अंकों के लिए होगा। इसमें उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत, ओबीसी को 40 प्रतिशत और एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांगों/ पूर्व सैनिकों को 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
आवेदन शुल्क/ इंटिमेशन चार्ज
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये। इसमें 100 रुपये इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है।
-एससी/ एसटी/ महिला/ दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क माफ है। उन्हें सिर्फ इंटिमेशन शुल्क 100 रुपये देना होगा।
-शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या आईएमपीएस या कैश कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट (warehouse@nic.in) के होमपेज पर दाईं ओर ‘मोर लिंक्स’ के अंतगर्त दिए गए ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद अगले वेबपेज पर ‘एडवर्टाइजमेंट’ के तहत ‘डिटेल्ड एडवार्टइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। विज्ञापन को पढ़ें और यहां से अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
-ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन लिंक के नीचे दिए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
-फिर नए यूजर अगले वेबपेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले आवेदन फॉर्म में अपनी मूलभूत जानकारियां दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्सट’ बटन पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन के होते ही प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा, जो कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर भी प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
-प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से दर्ज की गई जानकारियों में जरूरत होने पर सुधार किया जा सकता है।
-फॉर्म में फोटो एंड सिग्नेचर सेक्शन के तहत अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ (4.5 सेमी ७ 3.5 सेमी) और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। फोटोग्राफ फाइल का आयाम 200७ 230 पिक्सल और स्कैंड फाइल का साइज 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
-साथ ही सिग्नेचर फाइल का आयाम 140७ 60 पिक्सल और उसका साइज 20 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए। फोटो और सिग्नेचर फाइल जेपीजी/ जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
-इसके बाद ‘डिटेल्स’ सेक्शन से आवेदन फॉर्म में शेष बची जानकारियों को दर्ज करें।
-फिर ‘प्रीव्यू’ सेक्शन पर क्लिक कर फॉर्म जमा करने से पहले दर्ज की गई जानकारियों की दोबार से जांच कर लें।
-अंत में फॉर्म के ‘पेमेंट’ सेक्शन पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
-शुल्क के भुगतान के पश्चात ई-रिसीट प्राप्त होगा।
-सब्मिट बटन पर क्लिक करने के बाद जमा किए गए आवेदन फॉर्म में किसी तरह का कोई सुधार नहीं किया जा सकता है।
-अंत में ई-रिसीट और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
महत्वपूर्ण तिथियां
-ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 13 अक्टूबर 2016
-ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथि : अक्टूबर/ नवंबर/ दिसंबर 2016
अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-26566107
ई-मेल : warehouse@nic.in