उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
चंडीगढ़ में डेंगू हुआ जानलेवा, PGI में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम
![dengue_1474049473-1](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/dengue_1474049473-1-1-300x139.jpeg)
बता दें कि बीते दिन चंडीगढ़ में डेंगू के 55 नए मामले आए। इनमें से 40 मरीजों के खून की जांच सिर्फ मनीमाजरा की लैब में की गई, जबकि 15 मामले में अलग-अलग जगहों से कंफर्म हुए। सेक्टर 15 और 41 में डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले।
मनीमाजरा की लैब में सेक्टर 45 हास्पिटल, सेक्टर 22 और अन्य जगहों से डेंगू के सैंपल भेजे जाते हैं। इस सीजन में पहली बार एक साथ इतने ज्यादा मामले आए हैं। इनको मिलाकर चंडीगढ़ में डेंगू पीड़ितों की संख्या 314 के पार हो गई है।
जीएमसीएच-32 में हो रहे चिकनगुनिया के टेस्ट
हेल्थडिपार्टमेंट ने डेंगू के अलावा चिकनगुनिया के खतरे से निपटने के लिए पीजीआई के अलावा अब जीएमएसएच 32 में भी चिकनगुनिया के टेस्ट शुरू कर दिए गए हैं। जीएमएसएच 16 में भी ये टेस्ट जल्द शुरू करने का दावा किया गया है। जीएमएसएच 16 में 12 घंटे की फीवर ओपीडी रूम नंबर 304 में चल रही है।