चीन में भूस्खलन से भयंकर तबाही, 35 लोग लापता
बीजिंग। चीन के झेजियांग प्रांत में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में 32 लोग लापता हो गए। यह भूस्खलन बुधवार शाम को सुकान गांव में हुआ जहां तूफान मेगी की वजह से हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से 26 लोग लापता हैं।
इस गांव में घर नष्ट हो गए हैं और पानी के तेज बहाव के साथ बह गए हैं। तूफान से बुधवार शाम को बाओफेंग गांव के छह लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, बचावकर्मी 15 लोगों को बचाने में सफल रहे। लोगों की तलाशी का काम जारी है। घटना स्थल पर 400 से अधिक राहतकर्मी मौजूद हैं और झेजियांग के वाइस गवर्नर सुन जिंगमिआओ इस बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। भारी बारिश के बाद प्रांत में 18,000 से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।
झेजियांग की पिंगयांग काउंटी में बाढ़ के कारण स्कूल एवं बिजली घर जलमग्न हो गए। इसके अलावा 1,70,000 की आबादी वाले शुइतोउ टाउनशिप में बिजली गुल हो गई. स्थानीय काउंटी शिक्षा ब्यूरो ने बताया कि काउंटी में स्कूल बंद हैं।