भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के साथ एक मीटिंग बुलाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री इस मीटिंग में सभी को इस बारे में जानकारी देंगे और आगे की रणनीति भी साथ मिलकर तय करेंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान डीजीएमओ रणबीर सिंह ने कहा, ”मजबूत इन्फॉर्मेशन के आधार पर हमें पता लगा है कि कुछ आतंकी एलओसी पर मौजूद हैं। उनका मकसद भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमलों को अंजाम देना है।
इंडियन आर्मी ने वहां कल रात सर्जिकल स्ट्राइक किया था। हमने सुनिश्चित किया था कि ये आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब न हों। काउंटर ऑपरेशंस में काफी नुकसान पहुंचा है। आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का यह ऑपरेशन अभी रुका हुआ है। इसे दोबारा चलाने का अभी कोई प्लान नहीं है।”