जीवनशैली
डेनिम जैकैट बनाएगा आपको भी स्टाईलिश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/x04-1470302627-denimjackets8-09-1470731238_57ee44b549888.jpg)
फैशन के समय में न जाने कितने प्रकार के कपड़े देखने को मिलते हैं। अगर बाॅलिवुड की बात की जाए तो हर दिन न जाने कितने लुक्स में उन्हे देखा जाता है। अभी फिलहाल डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड चल रहा है।
अगर आप भी इसे पहनकर स्टाईलिश दिखना चाहती है तो आज हम इसे पहनने के तरीके के बारे में ही बताने जा रहे हैं, इसे पहनने के लिए आप हल्के रंग का टाॅप और बाॅटम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
डेनिम जैकेट के साथ यह हल्का रंग आपके लुक्स को और निखारेगा। डेनिम जैकेट को पहनने का तरीका दिखाते हुए हम आपको यहां कुछ फोटो दिखा रहे हैं जिन्हे देखकर आप अपने अनुसार इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।