फीचर्ड

कश्मीर पहुंचे आर्मी चीफ, ऑपरेशन को अंजाम देने वाले कमांडो से मिलेंगे

dalbir_ge_011016जम्मू। भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम के लगातार उल्लंघन के बीच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वह राज्य में सीमाओं का जायजा लेंगे। वह उत्तरी कमान मुख्यालयों का दौरा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक है कि इस दौरान उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी और तीन कॉर्प्स कमांडर 14, 15 और 16 मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया है कि सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फॉरवर्ड ठिकानों का भी दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वह एलओसी पार ऑपरेशन को अंजाम देने वाले कमांडो से भी मिलेंगे।

भारत द्वारा एलओसी पार आतंकवादी ठिकानों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद यह जनरल दलबीर सिंह का जम्मू-कश्मीर का पहला दौरा होगा। इस हमले में आतंकियों को बड़े नुकसान की खबर है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी चरम पर पहुंच गया है। भारतीय सीमा पर 10 किलोमीटर के दायरे में गांवों को खाली करवा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button