व्यापार
नवरात्रि में ऐसे करें ऑनलाइन शॉपिंग, मिलेगा ‘बिग डिस्काउंट’
शॉपिंग करते वक्त हम अक्सर डेबिट या क्रेडिक कार्ड का यूज करते हैं। यदि क्रेडिट या डेबिट कार्ड का सही समय या फिर
कुछ समझदारी से शॉपिंग करेंगे तो शायद आप ज्यादा खर्च करने से बच सकते हैं। शापिंग वेवसाइट पर डिस्काउंट के
कुछ ऑप्शन भी रहते हैं, लेकिन हम इसके बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से हम डिस्काउंट का फायदा नहीं उठा
पाते। शापिंग के वक्त अलग-अलग बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज करने पर भी फायदा मिलता है। तो आइए हम बताते
हैं जो नवरात्रि में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बिग डिस्काउंट पाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं, जिन्हें जानकर आप जरूर जानना चाहेंगे।
क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज करते वक्त इन 4 बातों का रखे ध्यान
- अमेजन ऐप के जरिए शॉपिंग करने पर यूजर्स को ज्यादा फायदा होगा। यानी जो यूजर्स अमेजन की ऐप से शॉपिंग करते हैं और HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं, उन्हें 1500 रुपए या उससे ज्यादा की शॉपिंग पर 15% का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, वेबसाइट पर ये 10% का डिस्काउंट मिलेगा।
- इसके साथ, यूजर्स यदि अमेजन वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 150 रुपए का फायदा होगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें इस वॉलेट में पैसा रखना होगा।
- स्नैपडील भी वेब और ऐप दोनों यूजर्स को डिस्काउंट देगी। यूजर्स स्नैपडील की ऐप से शॉपिंग करते हैं तो ICICI
- बैंक कार्ड पर 10%, नेट बैंकिंग पर 5% और HDFC बैंक के कार्ड पर 15% का बिग डिस्काउंट मिलेगा।
- फ्लिपकार्ट पर ऐसे यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलेगा जो SBI कार्ड या नेटबैंकिंग से शॉपिंग करते हैं। SBI कार्ड यूजर्स को इसके और भी ऑफर्स मिल सकते हैं।
- पिछले साल इन ई-कॉमर्स कंपनियों ने कुछ इसी तरह के डिस्काउंट प्लान यूजर्स को ऑफर किए थे। उम्मीद है, इस बार भी ऐसे ऑफर्स जरूर मिलेंगे।