फीचर्ड

अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को बॉर्डर ले गई पाक आर्मी, कहा- नहीं हुआ सर्जिकल हमला

Pakistani army soldiers secure the site of a suicide bomb blast at the Inter Services Intelligence (ISI) building in Peshawar on November 13, 2009.  A powerful suicide car bomb ripped through the Peshawar headquarters of Pakistan's top spy agency on November 13 killing at least 10 people and leaving much of the fortified building in ruins. A similar bombing killed eight people in another northwest town, the latest in a spate of attacks as 30,000 troops press their most ambitious assault yet against Taliban militants in their mountain strongholds on the Afghan border. AFP PHOTO/ A MAJEED (Photo credit should read A Majeed/AFP/Getty Images)

मंढोले (पाकिस्तान)। पीओके में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की कार्रवाई की बात से इंकार कर रही पाकिस्तानी सेना पत्रकारों के एक समूह को नियंत्रण रेखा के पास की जगहों पर ले गई और वहां की स्थिति के बारे में उनको बताया। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर मौजूद पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने कहा कि उनकी सीमा के भीतर किसी तरह की कार्रवाई असंभव है।

पाकिस्तानी सेना अपनी तरह का एक अलग सा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय मीडिया को सीमा के पास ले गई और स्थिति को बयां किया। भारत की ओर से कहा गया है कि उसके जवानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। भारतीय सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा को पार करना पाकिस्तान के लिए एक और बड़ा झटका है जो पहले भी साल 2011 में ऐबटाबाद में अमेरिकी सैन्य बलों की कार्रवाई को लेकर शर्मिंदगी का सामना कर चुका है। उस वक्त अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा को मार गिराया था।पाकिस्तानी सेना पत्रकारों के एक समूह को नियंत्रण रेखा के पास की जगहों पर ले गई और वहां की स्थिति के बारे में उनको बताय

पाकिस्तान ने भारत के दावे से इंकार किया है और कहा है कि भारतीय सैनिकों ने 2003 के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की जिसमें उसके दो सैनिक मारे गए थे। अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों को हेलीकॉप्टर के जरिए नियंत्रण रेखा उन स्थानों के निकट भी ले जाया गया जहां भारत आतंकी शिविरों को निशाना बनाने की बात कही है। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम सलीम बाजवा भी थे।

Related Articles

Back to top button