ज्ञान भंडार
यहां के 12 शहरों में मिलेगा 5 और 8 रुपए में भोजन
जयपुर। राजस्थान के 12 शहरों में राजस्थान सरकार दिसम्बर से अन्नपूर्णा योजना लागू करने जा रही हैं। इसके तहत जरूरतमंद लोगों को पांच रूपए में नाश्ता और आठ रूपए में खाना दिया जाएगा।
राजस्थान के कुछ शहरों में सरकार इस समय ‘अक्षय कलेवा योजना’ चलाती है। इसके तहत शाम के समय पांच रूपए में भोजन दिया जाता है। अब ‘अन्नपूर्णा योजना’ के तहत आठ रूपए में दिन का भोजन मिल सकेगा।
यह सुविधा जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, झालावाड, डूंगरपुर, प्रतापगढ, बारां और बांसवाडा में लागू होगी। इसके लिए 80 फूड वैन चलाई जाएगी। यह वैन अस्पताल, कॉलेज, मंदिर, आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को खाना देगी।
जानकारी के मुताबिक यह वैन सुबह 8 बजे से रात 9.30 बजे तक खड़ी रहेगी। खाने की लागत 25 रूपए आएगी। लोगों से होने वाली आय के अलावा बाकी खर्च सरकार उठाएगी।