…तो इसलिए अर्णव गोस्वामी को शो पर मीता वशिष्ठ ने कहा ‘ओह शट अप’
नईदिल्ली। पाकिस्तानी कलाकारों पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बैन लगाए जाने का मुद्दा इन दिनों खबरों की दुनिया में छाया हुआ है। बॉलीवुड भी इस मामले पर दो धड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। इस बैन को सही नहीं मानने वालों की फेहरिस्त में एक नाम एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ का भी है।
हाल ही में वो एक निजी टीवी चैनल टाइम्स नाओ के न्यूज शो में मीता भी बतौर एक्सपर्ट शामिल हुई थीं। मुद्दा था ‘पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना उचित या अनुचित?’ मगर एंकर अर्णव गोस्वामी ने मीता की बात पर आपत्ति लेते हुए शो से उन्हें ऑफ एअर कर दिया। हालांकि मीता ने भी इस बात पर गोस्वामी को ऑन एअर शट-अप कहा।
मीता वशिष्ठ ने इस बारे में पत्र लिखा है कि ‘उनके सैन्य अधिकारी पिता ने भारत के लिए सभी तीन युद्ध लड़े हैं। मेरी मां जो सैन्य अधिकारी की पत्नी थीं, 1971 की लड़ाई के दौरान कहती थीं कि अगर डैडी वापस नहीं आते हैं तो समझना वो ईश्वर के पास चले गए हैं।’
रविवार (2 अक्टूबर) को निजी टीवी चैनल के शो पर एक्सपर्ट के रूप में आईं वशिष्ठ चैनल के एंकर अर्णव गोस्वामी को ‘ओह शट अप’ कहकर अलग हुईं तो उसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी। कुछ लोगों ने वशिष्ठ की तारीफ की तो कुछ ने इसका विरोध भी किया।
शो से हटाते समय एंकर अर्णव का कहना था ‘कारगिल में शहीद जवान के पिता का सम्मान नहीं करने के लिए मीता वशिष्ठ आपको तत्काल शो से हटाया जा रहा है।’ जबकि वशिष्ठ ने कहा ‘मैं एंकर की बात सुन नहीं पाई थीं, न मुझे ये बताया गया था कि शो में कारगिल शहीद के पिता भी शामिल हैं।’