स्पोर्ट्स

3 भाषाओं में बनेगी पी.वी. सिंधू के कोच गोपीचंद की बायोपिक…

img_20161003041703Rio Olympic में Silver medalजीतकर देश का मान बढ़ाने वाली Badmintion Player P.V Sindhu के Coach पुलेला गोपीचंद की बायोपिक फिल्म बनाने के बारे में सोचा जा रहा है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक प्रवीण सत्तारू की भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के जीवन पर आधारित फिल्म तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में बनेगी। आपको बता दे कि ‘गोपीचंद Rio के बाद काफी Popular हो गई हैं। जिसके बाद उनपर भी फिल्म बनाने का सोचा गया है। 
ये तो आप सब जानते ही हैं कि real life में कुछ नया और अच्छा होता नहीं कि उसे reel life में पहले ही उतारने का सोचा जाता हैं। इससे पहले भी काफी players और उनके कोच पर फिल्में बन चुकी है।
 
 आपको बता दे कि इस फिल्म में गोपीचंद का किरदार पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अभिनेता सुधीर बाबू निभाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि सुधीर ने गोपीचंद से बैडमिटन की ट्रेनिंग भी ले रखी है और अब उन्हें फिल्म में अपने गुरु का किरदार निभाते देखा जाएगा।
फिल्म के निर्माता पहले से ही बायोपिक की शूटिंग के लिए चीन, जापान, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में जगह तलाश चुके हैं। इसकी डबिंग तमिल में भी की जाएगी। 
well अब देखना होगा कि क्या असल जिंदगी में hero रहे गोपीचंद reel life में कितना जलवा बिखेरेंगे।
 

Related Articles

Back to top button