ज्ञान भंडार
देश का तीसरा Defence University खुला झारखंड में
RANCHI : Jharkhand में देश का तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां रक्षा विश्वविद्यालय की शुरूआत हुई है। सोमवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इस विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।
राज्यपाल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। उद्घाटन समारोह में सीएम रघुवर दास के अलावा शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी मौजूद थीं।
CM ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्रों को नौकरी के लिए भटकना नहीं होगा। State Industrial Force में यहां के छात्रों को नौकरी मिलेगी। सीएम ने कहा कि बाहर के लोगों को इसमें नौकरी नहीं मिलेगी।
4 अक्टूबर से इस University में पहले सत्र की शुरुआत होगी। फिलहाल, इसे मेऊर्स रोड स्थित जुडिसियल एकेडमी के भवन में चलाया जाएगा। इस विश्वविद्यालय का भवन खूंटी में बनेगा। इस रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में पांच Course शुरू हो रहा है। कुल 179 छात्र-छात्राएं इसके पहले Batch में पढ़ेंगे। इस मौके पर आठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।