

पीड़िता के पिता के अनुसार दोनों पति-पत्नी में शक आ जाने की वजह से झगड़े होते रहते थे। विनिता अपने साथ होने वाली हर ज्यादती की खबर पिता को देती थी। इस बीच एक दिन विनिता को पिता ने कॉल किया, लेकिन उसने नहीं उठाया और जिस बात का डर था वही हुआ, उसका कत्ल कर दिया गया। डेक्कन क्रोनिकल की खबर के अनुसार आरोपी डॉक्टर ने पूरी वारदात को एक शातिर ढंग से अंजाम दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के सच न उगलने के बाद पूछताछ में सख्ती अपनाई और आरोपी ने खुलासा किया कि उसने पत्नी विनिता का कत्ल किया है। डॉक्टर ने बताया कि उसने लाश के टुकड़े कर दो ब्रीफकेस में भरकर चितौर के जंगल में फेंक दिए।